बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- हांगीरपुर निवासी सोम कुमार ने बताया कि वह खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर में किराए पर रहते हैं। सोमवार की रात को वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार होकर अलीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर गांव मीरपुर के निकट उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे उतर गई। हादसे में कार सवार सोम कुमार, धनेश, कुंवरपाल और रोहन घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्र हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को कार से बाहर निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने धनेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...