गढ़वा, दिसम्बर 15 -- धुरकी, प्रतिनिधि। बढ़ती यातायात समस्या और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों, ठेले, खोमचे और अन्य छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों से अपील की है कि वे सड़क का अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर लगने वाले अस्थायी ठेले और दुकानों के कारण आम नागरिकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम की स्थिति भी बन जाती है। उन्होंने बताया कि कई प्रमुख सड़कों, चौराहों और बाजार क्षेत्रों में सड़क के दोनों ओर ठेले और खोमचे लगाए जाने से यातायात बाधित हो रही है। उससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। कई बार आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर...