बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गुरावली के पास जंगल में सुबह सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक अज्ञात नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला। राहगीरों ने नवजात बच्ची का शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का इस घटना पर कहना है कि नवजात को इस तरह त्यागना अमानवीय कृत्य है। प्रारंभिक जांच में नवजात को जन्म के तुरंत बाद बच्ची को फेंके जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...