गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-तीन में शुक्रवार सुबह गोदरेज हैबिटेट सोसाइटी के रेलवे रोड का हिस्सा धंस गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम को दी, लेकिन शाम तक इसे दुरुस्त नहीं कराया गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। स्थानीय निवासी ईश्वर शर्मा, अनुज कुमार सिंह, संदीप कुमार, धर्मवीर, विजय, राजेश आदि ने बताया कि सेक्टर-तीन में गोदरेज हैबिटेट सोसाइटी के सामने सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे की चौड़ाई करीब दो फीट और लंबाई करीब तीन फीट है। फिलहाल उन्होंने किसी हादसे से बचाव के लिए इसके चारों तरफ ईंट लगा दी हैं। बीच में पेड़ों की टहनियां लगा दी हैं। अधिकारियों को शिकायत दे दी है। उन्होंने बताया कि इस मुख्य सड़क पर यातायात बेहद अधिक रहता है। ...