अल्मोड़ा, दिसम्बर 6 -- पूर्व सैनिकों व सेवारत सैनिकों ने डीएम को ज्ञापन भेजा। धौलादेवी के डुंगरा जिगोली तोली में जूनियर हाईस्कूल किमड़ा से सैनिक बस्ती काकड़कोट, राजकीय विद्यायलय सानड़ीगूठ, मरोड़खान तक सड़क निर्माण करने की मांग की। कहा कि दो किलोमीटर लंबाई की इस सड़क के निर्माण की मांग वह लंबे समय से कर रहे हैं। ज्ञापन में सीएम पांडेय, गोबरधन पांडेय, कमल तिवारी, भानू प्रकाश, मोहन चंद्र, देवीदत्त, सूरज तिवारी, घनश्याम तिवारी, विनोद तिवारी, त्रिलोचन तिवारी, भुवन शर्मा के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...