बेगुसराय, नवम्बर 18 -- मंझौल। आरसीएस कॉलेज मंझौल से महेशवारा पावर ग्रिड स्टेशन तक सड़क का दोहरीकरण आवश्यक है। यह सड़क बखरी, नावकोठी, हसनपुर जाने के लिए बाईपास रोड के रूप में उपयोग में आती है। सत्यारा चौक मंझौल में प्रायः ट्रैफिक जाम रहने के कारण यह सड़क बाईपास रोड का कार्य करती है। सिंगल लेन सड़क रहने के कारण दो दोनों तरफ से वाहन आने पर की क्रॉसिंग नहीं हो पाता है जिससे रोड जाम हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...