हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- पदमा।प्रतिनिधि पदमा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किसान अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जगह-जगह सड़कों को काटकर पाइप बिछा रहे हैं। इस संदर्भ में किसानों ने बताया कि सरकार ने वादा किया था कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। किंतु यह वादा कागजों तक ही सिमट कर रह गया है।किसानों को इस रबी के मौसम में अपने फसलों तक पानी पहुंचाने के लिए स्वयं व्यवस्था करनी पड़ रही है। जगह-जगह सड़कों को काटे जाने से दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन में काफी असुविधा होती है। कई बार विशेष कर दो पहिया वाहन चालक इन कटे हुए सड़कों के पास दुर्घटना का शिकार होते हैं। स्थानीय व्यापारियों एवं बाजारों तक आवागमन करने वाले व्यापारियों ने इस तरह सड़क काटे जाने की आलोचना की है तथा प्रशासन से इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग...