बागेश्वर, अक्टूबर 31 -- कांडा-धपोलासेरा-बांसपटान सड़क में छह महीने पहले डामरीकरण कार्य पूरा हो गया, लेकिन तीखे मोड़ों पर कटान का मलबा हटना विभाग भूल गया। यह मलबा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस समस्या को 31 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का ऐसा असर हुआ कि उसी दिन से मलबा उठने लगा है। अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मालूम हो कि लोक निर्माण विभाग ने तीखे मोड़ों पर सड़क कटान का मलबा डाला, लेकिन अब उसे उठाना भूल गया है। मलबा जहां एक ओर सड़क की चौड़ाई कम कर रहा है, वहीं मलबे के ढेर खतरे का सबब बने हुए हैं। कांडा पड़ाव से सानीउडियार तक जगह-जगह तीखे मोड़ों पर कटान का मलबा पड़ा था। ग्रामीण कई बार ठेकेदार से इसे हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं है। ...