भागलपुर, अप्रैल 30 -- प्रखंड में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें हरिनगर में करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद गंगटी गांव में भी लगभग इतने ही राशि से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। दोनों योजना का काम विधायक निधि से ही कराया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा, डबल इंजन की सरकार में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है। लोगों को जहां भी समस्या हो वो बेझिझक कहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...