हरिद्वार, जनवरी 11 -- बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली गांव स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में एनएसएस इकाई के सात दिनी शिविर के छठे दिन सेवा, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम हुए। यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित विशेष कार्यक्रम में हेमलता चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सबके लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक नवनीत त्यागी और पंकज जोशी ने स्वयंसेवियों को डिजिटल दुनिया के खतरे से आगाह किया। खेड़ली में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम अधिकारी मांगा सिंह और सोनिया चौहान के निर्देशन में संचालन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...