कटिहार, दिसम्बर 12 -- बारसोई। बारसोई नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सड़क निर्माण एवं वार्ड संख्या 9 में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य पार्षद बिमला देवी एवं उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह एवं वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बता दे वार्ड संख्या 10 में सड़क में मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी कर सड़क निर्माण कार्य शकील के घर से शमीम के घर होते हुए मुख्य सड़क तक होना हैं। जिसकी लागत 29,88,576 रुपये हैं। तो वही वार्ड संख्या 9 में सहरुल मास्टर के घर से कुद्दुस मलिक के घर तक नाला निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 27,31,125 रुपये हैं। शिलान्यास के मौके पर मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क और जलनिकासी की समस्या को दूर करना प्राथमिकता हैं। निर्म...