पूर्णिया, जून 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों एवं पुल-पुलियों के निर्माण को लेकर विभाग की ओर से टेंडर जारी की गई है। योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बल्ली सिंह टोला से मधुबन कामत टोला वार्ड नंबर 9 तक 3.50 किलोमीटर सड़क व पुल का निर्माण कार्य तथा मलिनिया के शांति पथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना नशा घाट से आदिवासी बांस टोला तक 1. 558 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का निविदा आमंत्रित किया गया है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बनमनखी प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़कों एवं पुल के निर्माण कार्य का टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क एवं पुल का मेंटेनेंस भी निर्माणकर्ता द्वारा छह वर्षीय सतत अनुरक्षण कार्य नीति के तहत किया जाएगा। इसके अलग से राशि भी आवंटित कर दिया गया है। विधायक ऋषि ने...