बोकारो, दिसम्बर 31 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी दक्षिणी के झुंझको से बोरवापानी मार्ग तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण तथा मार्ग पर कई जगह उबड़-खाबड़ एवं रोडे आदि के बिखरे रहने से स्थानीय ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। बड़कीटांड़ व ढांगामहुआ सहित अन्य कई टोले के ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे अधूरे सड़क पर आवागमन करने व मवेशियों को निकाल बाहर करने में परेशानी होती है। इधर, डीएमएफटी फंड की पैकेज के तहत निर्माणाधीन सड़क के संवेदक के कर्मियों ने पूछे जाने पर अधूरे सड़क निर्माण को लेकर फंड की अनुपलब्धता बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...