लखीसराय, मई 13 -- कजरा। सूर्यगढ़ा प्रखंड के अरमा पंचायत अंतर्गत आने वाले माधोपुर गांव से लेकर कैलायपुल तक पीडब्ल्यूडी सड़क की जमीन ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण बरसात के दिनों में पानी निकास की काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क के किनारे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि खासकर बरसात के दिनों में गांव के कई ओर भारी जल जमाव हो जाता है। जिससे गंभीर जल जनित रोग होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...