आदित्यपुर, फरवरी 16 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 के लोगों ने मार्ग संख्या 13 के राममड़ैया बस्ती में एक व्यक्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर बस्तीवासियों ने प्रशासक और आदित्यपुर पुलिस को लिखित शिकायत की है। इसमें बताया कि सार्वजनिक स्थल का अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों ने बताया कि यहां ठीक बगल में स्कूल है। पैदल चलने के लिए कम से कम दो फीट जगह होनी चाहिए, लेकिन जगह नहीं होने की स्थिति में पुरा बस्ती को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...