गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम शहर की सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की कार्रवाई तेज हो गई है। स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रही है ताकि यातायात सुगम हो और नागरिकों को चलने-फिरने में कोई दिक्कत न हो। बुधवार को निगम की टीम ने चौधरी बख्तावर सिंह रोड, सेक्टर-32, सेक्टर-39, रेजांगला रोड, अंसल यूनिवर्सिटी रोड, सेक्टर-50 और सेक्टर-51 जैसे प्रमुख इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क किनारे लगी रेहड़ियां, खोखे, ढाबे और शेडनुमा संरचनाएं हटा दी गईं। अतिक्रमण करने वालों का सामान मौके पर ही जब्त कर लिया गया और उन्हें भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने काफी राहत ...