लखनऊ, जून 1 -- कई इलाकों में दस दिन से नहीं हुई सफाई नगर निगम लापरवाह, संक्रमण फैलने का खतरा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी लखनऊ की गलियों और मुख्य सड़कों पर कूड़ा और सिल्ट का अंबार लगा है, लेकिन नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। शहर के हुसैनगंज, एलडीए कॉलोनी, ऐशबाग, तालकटोरा रोड और जानकीपुरम समेत कई इलाकों में बीते दस दिनों से न तो कूड़ा उठाया गया है और न ही नालों की सफाई के बाद निकली सिल्ट को हटाया गया है। हुसैनगंज में मिठाई की दुकान के पास पांच दिन से कूड़े का ढेर लगा है। यहां से गुजरने वाले लोग दुर्गंध से परेशान हैं और मच्छरों-मक्खियों की भरमार हो गई है। वहीं ऐशबाग और तालकटोरा रोड पर भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। एलडीए कॉलोनी में सड़क पर बिखरी सिल्ट कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के सेक्टर एल और बंगला बा...