नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में सड़कों पर धूल उड़ने से लोग परेशान हैं। इस क्षेत्र में कई सोसाइटी बनी हुई है, जिनमें हजारों परिवार रहते हैं। इसके बावजूद इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ला रेजीडेंशिया सोसाइटी के रहने वाले आशीष ने मंगलवार को बताया कि सोसाइटी के सामने सड़क पर धूल जमी हुई है। तेज हवाओं और वाहनों की आवाजाही से हमेशा धूल उड़ती रहती है। इससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सोसाइटी से बाहर बिना मुंह ढके नहीं निकल सकते। धूल की वजह से घर की बालकनी तक नहीं खोलते। लगातार प्राधिकरण से शिकायत करने पर भी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...