गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने सोमवार दोपहर को अधिकारियों की बैठक बुलाई। यह बैठक करीब चार घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक दो मई को बारिश के बाद हुए जलभराव पर उन्होंने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव नरसिंहपुर में सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या को दूर किया जाए। गुरुग्राम-सोहना रोड पर सुभाष चौक के समीप जलभराव नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सेक्टर-27, 28, 43, 51, 54, 56, शिव नादर स्कूल रोड, वजीराबाद, आर्टिमिस अस्पताल रोड, मेफिल्ड गार्डन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्केट, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, बसई चौक, शीतला माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड आदि पर जलभराव की समस्या को दूर करने के आदेश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए कि बारिश के पानी क...