मैनपुरी, जुलाई 2 -- जलभराव की समस्या को लेकर ग्राम गोपालपुर के ग्रामीण बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर नाला सफाई व जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाए जाने का ज्ञापन देकर डीएम से निजात दिलाने की मांग की। बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण के चलते नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने सब कुछ जानकर भी अपनी आंखे बंद कर ली है। सड़कों पर जलभराव होने से बच्चे व बुजुर्गों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...