नोएडा, नवम्बर 1 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण का कारण यहां की गड्ढों वाली सड़कें भी हैं। गड्ढों और जगह-जगह खुदाई के चलते दिन भर सड़कों पर धूल उड़ती रहती है। अधिक वायु प्रदूषण के बावजूद शहर में इस समय सड़कों के किनारे ही 20 से अधिक जगह खुदाई के काम चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद नोएडा प्राधिकरण समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। बीते करीब दस दिन से नोएडा का वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इस दौरान दो बार प्रदूषण के मामले में नोएडा पूरे देश में दो बार नंबर वन चुका है। इसके बावजूद प्रदूषण फैलाने के कारणों पर सख्ती से काम नहीं किया जा रहा है। नोएडा की सड़कें करीब चार-पांच महीने से पूरी तरह टूट चुकी है। जगह-जगह टूटी सड़कों का ठीक करने की रफ्तार बेहद धीमी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया ...