हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने एसडीएम धारी केएन गोस्वामी को विज्ञापन सौंपा। हरीश पनेरु ने कहा कि भीमताल से पदमपुरी की सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। वहीं ओखल कांडा ब्लॉक की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...