रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर के तहत राज्य मार्गों, मुख्य जिला मार्गों व अन्य जिला सड़क मार्गों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य जारी है। इसकी जानकारी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 29 अप्रैल तक नौ सड़क मार्गों में लक्षित लंबाई 67.16 किमी. के सापेक्ष 11 किमी. लंबाई सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लक्षित सड़क 15 मई तक गड्ढा मुक्त की जानी है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...