सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र में लगभग सभी 35 ग्राम पंचायतों में कूड़ा घर बन कर तैयार हो गया है। इसके बावजूद कूड़ा-कचरा कूड़ा घर पर न ले जाकर सड़कों के किनारे डंप कर दिया जा रहा है। इससे उठ रहे दुर्गंध से राह चलना मुश्किल हो गया है। एडीओ पंचायत महेश्वर पांडेय ने बताया कि 35 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी लगे हुए हैं। कूड़ा-कचरा सफाई कर्मी हाथ गाड़ी व थ्री-वीलर गाड़ी से उठान कर कूड़ा घर में रख रहे हैं। अगर कूड़ा घर के अलावा इधर-उधर कूड़ा फेकते हुए मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...