हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। कांग्रेस नेता ललित जोशी ने सरकार से सड़कों की हालत सुधारने की मांग की है। शुक्रवार को प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सीवर के नाम पर सालों से जगह-जगह खुदी सड़कों से आमजन त्रस्त हैं। गड्ढे और टूटी-फूटी सड़कें हादसों को दावत दे रही हैं। बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। गंदगी संक्रामक बीमारियों को जन्म दे रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दीवाली तक सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्य पूरा नहीं किया गया, तो वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...