हजारीबाग, जुलाई 9 -- केरेडारी प्रतिनिधि प्रखंड के बुंडू पंचायत में विधायक रौशनलाल चौधरी के पहल पर बारिश के पानी से हुई खराब सड़क तथा पुलिया का मरम्मत कराया गया। पिछले सप्ताह से मूसलाधार बारिश से बुंडू -केरेडारी मुख्य पथ के बुंडू पंचायत के कई सड़क पुल पुलिया बह गया था। जिसके कारण बुंडू पंचायत और पाताल पंचायत के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था। तब बुंडू पंचायत के सभी गांव बुंडू , बटुका, खपिया, किरिगरा, कीचटो पंचायत के हफुआ, बाराडीह के साथ पाताल पंचायत भी टापू बन गया था। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे । लोगो ने इसकी सूचना विधायक रौशनलाल चौधरी को दिया था । बारिश छूटते ही विधायक की पहल पर सभी खराब सड़क तथा टूटी पुलिया को तत्काल मरम्मति करा दी गई है। केरेडारी पी 3 बुंडू मुख्य पथ को पोकल...