गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के अपने मिशन के तहत मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ा अभियान चलाया। स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाकर यातायात सुचारु करने की कार्रवाई की। यह विशेष अभियान शहर के कई महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाकों में चलाया गया। कार्रवाई के दायरे में सेक्टर-30, 33, 34, 42, 43, और 72ए जैसे सेक्टर शामिल थे। इसके अलावा, हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक तथा उनके आसपास के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे और ढाबों सहित अन्य अवैध कब्जों को हटाया। सामान जब्त, दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी अभियान के दौर...