संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। खलीलाबाद ब्लाक का ग्राम पंचायत रसूलाबाद में हो रहे तमाम विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। इस गांव के लोग वर्षों से विकास का अरमान पाले हैं। जिनका सपना साकार नहीं हो रहा है। हालत यह है कि यहां आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में बुनियादी सुविधाओं का दंश झेल रहे हैं। इस कारण ग्रामीण नरकीय जीवन यापन करने को मजबूर हैं। गांव में जाने के लिए कोई शुद्ध रास्ता नहीं है और पानी की निकासी न होने से लोग कीचड़युक्त सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। यहां के बाशिन्दों को शुद्ध जल मयस्सर नहीं हो पा रहा है और लोग देशी नल का पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार की हर घर योजना को जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं। कीचड़ से सना रहता है गांव का सम्पर्क मार्ग हाईवे के किनारे रसूलाबाद के अलावा इसी गांव का हिस्सा कु...