मेरठ, सितम्बर 24 -- गांव सठला में बंदरों के लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। दो दिन पहले बंदरों के हमले में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम संतोष कुमार सिंह से मिले और ज्ञापन देकर गांव को बंदरों के आतंक से मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया 21 सितंबर की सुबह शकील की पुत्री नगमी पर बंदरों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमले में उसके सिर की खाल तक उतर गई, किसी तरह ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। इससे पहले भी वाकिफ पठान और कई बच्चों को बंदर निशाना बना चुके हैं। समाजसेवी साजिद प्रधान और नेता यूसुफ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाई। एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने आश्वासन दिया गांव को जल्द बंदरों के आतंक से राहत दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...