आगरा, अप्रैल 11 -- सोरों कोतवाली पुलिस ने सट्टे के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सट्टा पर्चा, 640 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि कोतवाली में तैनात एसआई विकास चंद्र शर्मा ने बुधवार की देर रात सट्टे के मामले में सुशील उर्फ कुल्लड़ पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मौहल्ला बदरिया सोरों को बदरिया अखाड़ा के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...