पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक तरुण कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि सुनहरी मस्जिद चौराहे के समीप एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति फोन पर सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान में छापा मारा और एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम आशीष अग्रवाल निवासी मोहल्ला केसरी सिंह बताया। उसके पास से मिले मोबाइल में सट्टे की पर्चियां और नंबर मिले। इसके अलावा उसके पास से 440 रुपए भी बरामद हुए। पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...