रुडकी, मई 23 -- कोतवाली के सिपाही राजेंद्र सिंह व होमगार्ड महावीर सिंह गुरुवार रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कस्बे के शिव चौक पर एक व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। इस पर उन्होंने आरोपी अंकित पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी बसेडी खादर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो हजार की नकदी व सट्टा पर्ची आदि बरामद हुई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...