हरिद्वार, नवम्बर 20 -- सिडकुल पुलिस ने गश्त के दौरान काला गेट, रोशनाबाद क्षेत्र में सट्टे की खाई-बाड़ी कर रहे युवक को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 1550 नकद और सट्टा बुक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार देर रात पुलिस टीम शांति व्यवस्था एवं चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान काला गेट के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा। तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टे की पर्चियां और नकदी मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम तहसीन उर्फ मुन्ना पुत्र गुलजार, निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल बताया। एसओ नितेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...