शामली, फरवरी 1 -- बीते गुरुवार की देर रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव किवाना के एक मकान में एक युवक सट्टे का कारोबार कर रहा है। मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस ने मकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से एक युवक को पकड़ लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने नगदी, सट्टा पर्ची एवं पेंसिल बरामद की। पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कुलदीप निवासी ग्राम किवाना बताया। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा कारोबारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...