फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- थाना रसूलपुर के उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान हमराहों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान लालपुर मंडी परिसर में एक व्यक्ति के सट्टे की खाईबाड़ी पर्ची पर नंबर लिखने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो एक व्यक्ति को सट्टे के नंबर लिखते हुए पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम शाहिद पुत्र जहीर अहमद निवासी राही नगर वकील हलवाई के पास बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...