रामगढ़, मई 19 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। सट्टेबाजी में उधार लिए पैसे हारने के बाद जिले के कई युवाओं ने चोरी को अपना पेशा बना लिया। युवाओं के इस गिरोह ने जिले के कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी का सामान बेचकर ये युवा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते थे। इनमें से कई के पास 1 से 1.5 लाख रुपए तक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में लगातार हो रहे चोरी और गृहभेदन की घटनाओं के उद्भेदन के लिए रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया। विशेष जांच दल ने मामलों के उद्भेदन के लिए तकनीकी और आम लोगों की सूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी की। इसी क्रम में बरकाकान...