बरेली, मई 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की हत्या के आरोपी सट्टा माफिया तन्नू और उसके चार साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू हो गई है। अनुमोदन के बाद उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। बता दें कि 15 जुलाई 2023 की रात नई बस्ती नरकुलागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि की प्रेमनगर थाने के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गंगापुर निवासी सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू, उसके दोस्त भगवान स्वरूप उर्फ लाले और राहुल, विनय व नितिन को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। यह हत्या तन्नू के कहने पर की गई थी, जिसके चलते उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सट्टा माफिया घोषित करने के बाद अब पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो रही है। डीएम का अनुमोदन होने के बाद इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। सात बदमाशों की...