रुडकी, नवम्बर 10 -- पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में दो सटोरियों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची और हजारों रुपये की नगदी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनके चालान कर दिए है। मंगलौर और आसपास के क्षेत्र में सट्टा जुआ का कारोबार कई महीनों से फल-फूल रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम सट्टेबाजी का धंधा चला रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से निगरानी बढ़ाई और संदिग्धों पर नजर रखी। पुलिस ने रविवार रात को दो अलग-अलग लोकेशनों पर छापेमारी की। इस दौरान एक आरोपी प्रेम कुमार निवासी लंढौरा को गिरफतार कर उसके कब्जे से 890 रुपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद की गई है। दूसरे आरोपी लोकेश निवासी मौहल्ला किला, मंगलौर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,340 रुपये नगद अन्य संबंधित साम...