गुड़गांव, फरवरी 13 -- सोहना। शहर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को राजीव गांधी पार्क के गेट पर बैठकर सट्टा खाई करते हुए दबोचा है। जिसके पास से तलाशी के दौरान 1715 रुपये बरामद किए है। शहर चौकी पुलिस में तैनात हवलदार सतीबर को गश्त के दौरान सूचना मिली कि वार्ड-13 निवासी सतबीर राजीव गांधी पार्क के गेट पर बैठा है। बोबी पार्क में आने व जाने वाले लोगों को सट्टा पर नकदी लगाने के लिए मजबूर कर रहा है। जिन्हें एक का दस गुणा कमाई करने का लालच दे रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोबी को रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके पास से पेन, नंबर से लिखा हुआ कागज और पेंट की जेब में रखी नकदी बरामद की। उक्त नकदी बोबी ने अन्य लोगों से लेकर दांव पर लगाई हुई थी। बोबी के जेब से तलाशी के दौरान 1715 रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने सट्टा खाई का खेल खिलाने वाले आरोपी के...