हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईबाड़ी करते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्चियां, पैन, डायरी और कुल 3870 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी पुत्र राम खिलावन निवासी लाल मंदिर कॉलोनी, अरुण पुत्र इंदर निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार और गुलशेर पुत्र बुद्धु हसन निवासी ग्राम सराय निकट इमामबाड़ा चौक शामिल हैं। तीनों के पास से अलग-अलग मात्रा में नकदी और सट्टे से जुड़ा सामान मिला। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सन्नी के पास से 1150 रुपये नकद, अरुण के पास से 1450 रुपये नकद और गुलशेर के पास से 1270 रुपये नकद समेत अन्य सामग्री बरामद की गई। तीनों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।...