पीलीभीत, जुलाई 25 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली की ठेका चौकी प्रभारी मनवीर सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नकटादाना कालोनी के पीछे आम के बाग के पास एक व्यक्ति सट्टा पर्ची लगवा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उक्त युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुशाहिद हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय सिकन्दर मियां निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद छोटी मार्केट के पास थाना कोतवाली बताया। आरोपी के पास से कुल 690 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह सट्टा लगवाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...