रुडकी, जून 15 -- पुलिस ने एक आरोपी को सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। शनिवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लंढौरा रोड पर एक ईट भट्टे के पास आरोपी सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को उसके कब्जे से 1320 रुपए की नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद हुई है। आरोपी ने अपना नाम फारूक निवासी जौरासी जबरदस्तपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...