मधुबनी, अक्टूबर 27 -- मधेपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ के सांध्यकालीन अर्घ्य में अब कुछ घंटे ही बचा है। रविवार की शाम व्रतियों ने खरना किया। सबसे पहले शाम में व्रती महिलाओं ने मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी जलायी और उसपर पकाया छठी मईया का प्रसाद। छठ व्रतियों ने पूरी भक्ति व श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और उन्हें दूध और गुर से बनी खीर और घी लगी रोटी का भोग लगाकर खरना किया। प्रसाद पाने के लिए शाम होते ही लोग एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे। देखते ही देखते माहौल उत्सवी हो गया। आस्था, श्रद्धा व विश्वास का विहंगम नजारा दिख रहा था। सोमवार को भगवान भास्कर को अस्ताचलगामी अर्घ्य दिया जाएगा। मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड सहित जिले में छठ पर्व की तैयारी परवान चढ़ गयी है। सज गए हैं घाट और बाट। कहीं केले के गाछ तो कहीं रंग-बिरंगे झालर तथा तोरण द्वार बनाया गया ह...