गंगापार, फरवरी 25 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। धार्मिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक महत्वों के संगम का पर्व महाशिवरात्रि के महापर्व पर बाबूगंज बाजार स्थित मनकामेश्वर शिवालय को मंदिर कमेटी सजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मंदिर कमेटी के महामंत्री नीरज जायसवाल ने बताया कि सप्ताहभर से चल रहे साफ-सफाई के बाद सजावट का काम पूरा कर लिया गया है। भीड़ को देखते हुए रुद्राभिषेक का समय दोपहर बाद का रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...