जहानाबाद, फरवरी 2 -- करपी, निज संवाददाता। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पूजा पंडाल सज गए। मां की प्रतिमा अपने पंडाल में विराजमान हो गई। बड़ी संख्या में नवयुवकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा रविवार को अपने पूजा पंडाल में ले गए। नवयुवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विभिन्न गाड़ियों पर विराजमान होकर मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरी निष्ठा के साथ पूजा पंडालों में ले जाया गया, जहां देर रात तक पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाने का दौर चल रहा है।सोमवार को मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर निजी एवं सरकारी विद्यालयों में जहां मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। वहां आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। लगभग प्रत्येक गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। नौजवानों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सोमवार को मां सरस्वती की...