प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। दस दिवसीय शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। मां भगवती की आराधना के पर्व से पहले रविवार को देवी मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां मां अलोपशंकरी मंदिर फसाड लाइटिंग के साथ ही आकर्षक झालरों से जगमग दिखाई दिया वहीं मीरापुर स्थित मां ललिता देवी और अतरसुइया में मां कल्याणी देवी मंदिर को आकर्षक रंगबिरंगी झालरों से सजा दिया गया है। साथ ही मंदिरों के मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह परिसर को फूलों से सुसज्जित किया गया है। मां कल्याणी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. सुशील कुमार पाठक ने बताया कि सुबह पांच बजे मां कल्याणी की मंगला आरती के बाद कपाट भक्तों के लिए खोला जाएगा। 11 ब्राह्मणों के आचार्यत्व में परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ सुबह आठ बजे होगा। मां अलोपशंकरी मंदिर के व्...