बहराइच, फरवरी 2 -- बसंत पंचमी पर विशेष बसंत का आगमन आज, सर्द ऋतु की विदाई कैसरगंज, संवाददाता। जब धरती अपना श्रृंगार करके और प्रकृति के सौंदर्य की अनुपम छटा चारों ओर बिखेरे तो समझो बसंत का आगमन हो गया। ऋतुओ में बसंत को ऋतुराज कहा जाता है, यानी ऋतुओं का राजा बसंत में जो उमंग उत्साह होता है उसमें केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि पूरी प्रकृति अपने मनोरम दृश्य से सभी को अपनी ओर आकर्षित करने लगती है। बसंत उत्सव को प्रोमोत्सव के नाम से भी जाना जाता था। पंडित बृजेश शास्त्री के अनुसार बसंत पंचमी का पावन पर्व आज श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना के साथ मनाया जाएगा। यह दिन मां सरस्वती की आराधना, विद्या, बुद्धि और आत्मिक प्रकाश के लिए विशेष महत्व रखता है।आध्यात्मिक दृष्टि से बसंत पंचमी का महत्व है। बसंत पंचमी का दिन विद्या, साधना और ईश्वरीय अनुग्रह प्राप्त...