भागलपुर, नवम्बर 19 -- सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज और सजौर बाजार से अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। इसमें दो ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इस मामले में खान निरीक्षक मिथुन कुमार के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनमें एक ट्रैक्टर रतनगंज से और दो ट्रैक्टर सजौर से पकड़ा गया है। ट्रैक्टर के चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...