रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार से शहर भर में कई स्थानों पर धूमधाम से गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। गणपति बप्पा के स्वागत के जगह-जगह पंडाल तैयार हो गए है। बाजार भी पूरी तरह सज गया है। बाजार में गणपति की सुंदर मूर्तियों की जबर्दस्त डिमांड है। गणेश चर्तुथी के त्यौहार को लेकर जिले भर में तैयारियां की गई हैं। इसके लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के मिस्टन गंज, राजद्वारा, सिविल लाइंस, गुरुद्वारा रोड और ज्वाला नगर में बाजार पूरी तरह सज गए हैं। यहां पर गणेश जी की मूर्तियों की दुकानें सजी हुई हैं। बाजार में गणेश जी की मूर्तियां की जबर्दस्त बिक्री हो रही हैं। मूर्ति विक्रेता प्रिंस सक्सेना का कहना है कि बाजार में इस बार गणेश जी की मूर्तियों की जबर्दस्त डिमांड है। उनके पास 50 रुपये से लेकर पांच हजार रु...