प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। इमाम रजा अलैहिस्सलाम की यौमे विलादत पर करेली स्थित मस्जिद ए खदीजा में महफिल और दस्तरख्वान का आयोजन किया गया। मौलाना सैय्यद रजी हैदर की अध्यक्षता में शायरों ने इमाम रजा अलैहिस्सलाम की शान में अशआर सुनाकर वाहवाही बटोरी। वहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने रौजा ए इमाम रजा पर हाजिरी लगाकर जियारत की। नजरो नियाज दिलाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। मस्जिद बीबी खदीजा और रौजा इमाम ए रजा कमेटी की ओर से पूरे प्रांगण को आकर्षक ढंग से रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। सभी को खास प्रकार के दस्तरख्वान सजाकर खाना खिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...